SI Paper Leak : एसआई भर्ती-2021 के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की फील्ड ट्रेनिंग पर रोक लग गई है लेकिन इसके बावजूद उन्हें सैलरी मिल रही है. अब उनकी सैलरी रोकने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. यह याचिका कैलाश चंद शर्मा ने लगाई है.
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने ट्रेनी एसआई की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी थी. लेकिन इसके बाद भी उन्हें सैलरी दी जा रही है. याचिका में ट्रेनिंग के साथ-साथ ट्रेनी एसआई का वेतन भी रोकने की मांग की गई है.
काम के बिना वेतन नहीं दिया जा सकता : याचिकाकर्ता के वकील
याचिकाकर्ता के वकील हरेन्द्र नील ने बताया कि बिना काम के वेतन नहीं दिया जा सकता है. ऐसे में हमने कोर्ट से कहा है कि यहां भी नो-वर्क, नो-पे का सिद्धांत लागू किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि प्रत्येक ट्रेनी एसआई को ट्रेनिंग के दौरान 26,500 रुपए का भुगतान किया जाता है.
