Fire In California : अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी ऐसी आग कि कई स्टार्स के बंगले हुए खाक

Picture of thebawal

thebawal

Fire In California : अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस (LA) के जंगलों में लगी आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है।

आग से LA शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं. इसकी वजह से कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर भी जाना पड़ा है. इस आग में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है.

कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश

आग की वजह से लॉस एंजिलिस (LA) के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आग पर काबू पाने के लिए कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों की मदद ली जा रही है. लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने एहतियात बरतते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

ट्रम्प ने बाइडेन को ठहराया जिम्मेदार

डोनाल्ड ट्रम्प ने कैलिफोर्निया की आग के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है, फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) के पास पैसा नहीं है. जो बाइडेन मेरे लिए यही सब छोड़कर जा रहे हैं. शुक्रिया जो.”

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स