Job Alert : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार, इस भर्ती की विज्ञप्ति मई के अंतिम सप्ताह में जारी की जाएगी. इसके बाद जून के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा 12 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है, जिसे भर्ती कैलेंडर में शामिल कर लिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी कि पंचायती राज विभाग से आई रिक्वेस्ट में कुछ तकनीकी खामियां थीं, जिसके कारण विज्ञप्ति जारी करने में विलंब हुआ. विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसे अब दूर कर दिया गया है. अब भर्ती प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि पात्र अभ्यर्थियों को समय पर अवसर मिल सके. यह भर्ती लंबे समय से प्रतीक्षित थी और प्रदेश के हजारों युवाओं की निगाहें इस पर टिकी थीं.
ग्रेजुएट लेवल की सीईटी उत्तीर्ण होना जरूरी
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट लेवल की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. केवल वे ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने CET पास कर रखी है. पहले इस पद को “ग्राम सेवक” के नाम से जाना जाता था, लेकिन सरकार ने इसका नाम बदलकर अब “ग्राम विकास अधिकारी” कर दिया है.
