Sarpanch को हटवाने और जेल भिजवाने का क्या है तरीका? यहां जानें सब कुछ

Picture of thebawal

thebawal

How to send Sarpanch to jail : अगर आपके गांव में भी सरपंच महिला है और उसकी जगह पर सरपंची उसका पति, देवर, जेठ और ससुर करता है या आपके गांव के सरपंच ने भी गांव में कोई काम नहीं करवाया या वह काम के बदले पैसे लेता है तो आप सरपंच को आसानी से जेल भिजवा सकते हैं. यही नहीं, ऐसी स्थिति में आप सरपंच को पद से हटवा भी सकते हैं. लेकिन यह सब कैसे होगा, आइए जानते हैं.

हर गांव के सरपंच को साल में दो बार ग्राम सभा की मीटिंग करनी होती है. और आपके सरपंच ने एक भी बार मीटिंग नहीं ली है या मीटिंग तो की है लेकिन खुद नहीं आया है या अपनी जगह किसी और को भेज दिया है तो इस मामले में उसे सजा हो सकती है.

इसके अलावा आपके गांव में क्या-क्या काम हुआ है. ये रिकॉर्ड आप जाकर देख सकते हो. अगर सरपंच वो रिकॉर्ड नहीं दिखाता है तब भी उसने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है.

या फिर सरपंच को आप पंचायत में बुलाते हो और वह नहीं आता है तब भी आप उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हो. उसको लंबे टाइम के लिए जेल में भेज सकते हो.

इसके साथ ही आपके गांव में क्या-क्या काम होने वाले हैं उस चीज के लिए सरपंच ने कोई बजट नहीं बनाया है, और बनाया है तो गांववालों को नहीं बताया तो ये भी अपराध की श्रेणी में आता है.

ये सभी अपराध बीएनएस 199 के तहत आते हैं. ऐसे में आप इसकी जानकारी पुलिस या एसडीएम को दे सकते हैं. सबूत के तौर पर आप वीडियो रिकॉर्डिंग पेश कर सकते हो कि किसी महिला की जगह उसका जेठ सरपंच बनकर आ गया. इसमें वीडियो की जगह फोटो भी सबूत के तौर पर पेश कर सकते हो. या फिर गांव के लोगों को गवाह के रूप में पेश कर सकते हो. उस सरपंच को 2 साल तक की सजा हो सकती है.

सरपंच ने अगर सरपंची करने के अलावा कोई और बिजनेस खोल रखा है तो भी उसे सजा हो सकती है. ये एक्शन बीएनएस 202 के तहत होता है जिसमें एक साल तक की सजा हो सकती है.

सरपंच को ऐसे दिलवा सकते हैं उम्रकैद की सजा

ये तो हो गई एक साल और 2 साल की सजा. लेकिन अगर आप सरपंच को लंबे समय के लिए जेल भेजना चाहते हैं तो उसका भी तरीका बहुत आसान है. इसका तरीका ये है कि आपके सरपंच ने आपके गांव में जो भी काम करवाया है आप उसके खिलाफ आरटीआई लगा दो. उसमें उन सब कामों की लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट से मैच कर लेना कि क्या वो काम वाकई में आपके गांव में हुए हैं या फिर केवल कागजों तक ही सीमित रह गए. अगर वो काम नहीं हुए हैं तो इसमें बीएनएस 316/5 के तहत मुकदमा बनता है. ऐसे में सबूत आरटीआई को ही माना जाएगा. जब इसमें कार्रवाई होगी तो सरपंच को उम्रकैद की भी सजा हो सकती है.

सरपंच की तो बात हो गई. लेकिन अब बात आती है कि जो नकली सरपंच बनकर घूम रहा है उसको जेल कैसे भिजवाएं. गांव में किसी भी ग्राम सभा का नेतृत्व करना हो या किसी काम का निरीक्षण करना हो तो इस बात का अधिकार केवल सरपंच को होता है. वही निरीक्षण कोई और व्यक्ति कर रहा हो तो बीएनस 204 की कार्रवाई हो सकती है जिसमें 2 साल तक की जेल हो सकती है. अगर सरपंच को पता है कि उसकी सरपंची कोई और कर रहा है तो उसके ऊपर भी बीएनएस 204 के साथ बीएनएस 61 (2) लग जाएगी. इसमें 2 साल की सजा सरपंच को भी हो जाएगी.

सरपंच को पद से भी हटवा सकते हैं

लेकिन अगर सरपंच को सरपंची से ही हटवाना है तो गांव के लोगों को एक एप्लीकेशन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर यानी डीसी को लिखनी पड़ेगी. इस एप्लीकेशन पर आपके गांव में जितने भी वोटर हैं उनमें से आधे के साइन होने चाहिए. इसमें सरपंच के बारे में लिखना होत है कि वह भ्रष्ट है, वह ग्राम सभा की मीटिंग नहीं लेता और उसने ये-ये अपराध किए हैं. इसके 15 दिन के अंदर डीसी गांववालों के साथ मीटिंग करता है. अगर इस मीटिंग में भी ये लोग सेम बात बोलते हैं तो सरपंच को अपने पद से हटा दिया जाता है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स