Jaisalmer : जैसलमेर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है और यह रुकने का नाम नहीं ले रही है. 11-13 फरवरी को सम में यूथ कांग्रेस का कार्यक्रम था जिसके पोस्टर में फोटो तो दूर की बात है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रूपाराम का नाम तक नहीं था. और अब 21 फरवरी को जब जिला कांग्रेस मुख्यालय में एनएसयूआई के नशा छोड़ों जीवन जोड़ों कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ पधारे तो कार्यक्रम में फकीर परिवार का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ.
यही नहीं, इस कार्यक्रम के पोस्टर में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष भोमसिंह और फकीर परिवार में से किसी भी नेता का फोटो भी नहीं था. यह पोस्टर पॉलिटिक्स कांग्रेस में बड़ी दरार पैदा कर रही है.
गुटबाजी पर क्या बोले विनोद जाखड़?
जब इस बारे में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ से सवाल किया गया तो वह इसका गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए. उन्होंने जैसलमेर कांग्रेस में गुटबाजी पर बात करने की बजाय नशामुक्ति का राग छेड़ दिया. नीचे वीडियो में देखिए, उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या कुछ कहा?
