Indian Navy Day : आज 4 दिसंबर है जिसे इंडियन नेवी डे के रूप में मनाया जाता है. इंडियन नेवी को दुनिया की टॉप नौसेना में गिना जाता है. क्योंकि इसके नौसेनिकों की ट्रेनिंग ऐसी होती है कि वो दुनिया में किसी भी देश की नौसेना से भिड़ सकते हैं. यही नहीं, इंडियन नेवी के पास मार्कोस कमांडो हैं, जिन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर कमांडो माना जाता है. लेकिन आज हम इस खास मौके पर आपको बताने जा रहे हैं कि इंडियन नेवी डे क्यों मनाया जाता है.
भारतीय नौसेना की स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी. 1934 में इसकी स्थापना रॉयल इंडियन नेवी के रूप में की गई जिसे उस समय समुद्री सेना कहा जाता था. भारत की आजादी के बाद वर्ष 1950 में फिर से नौसेना का गठन किया गया और इसे भारतीय नौसेना नाम दिया गया.
1971 में इंडियन नेवी ने कराची में मचाई थी तबाही
1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन नेवी ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया था. इस दौरान इंडियन नेवी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके खैबर युद्धपोत को डुबो दिया था. इस दौरान कराची बंदरगाह पर इंडियन नेवी ने ऐसी तबाही मचाई थी कि पाकिस्तानी नेवी ने घुटने टेक दिए थे. इस युद्ध में और अन्य जंगों में मारे गए शहीदों की याद में भारतीय नौसेना हर साल 4 दिसंबर को नेवी डे के रूप में सेलिब्रेट करती है.
ताकतवर नौसेनाओं में 7वें नंबर पर है इंडियन नेवी
इंडियन नेवी की ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके पास देश की पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत है, जो पानी के अंदर से भी दुश्मन पर हमला करने में सक्षम है. इसके साथ ही क्रूज और एंटी-शिप मिसाइल, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी इंडियन नेवी के पास है. शायद यही वजह है कि इंडियन नेवी पूरी दुनिया की नौसेनाओं में 7वें नंबर पर है.
