Indo-Pak Border : पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा को पार करके अब कोई भी दुश्मन देश में प्रवेश नहीं कर सकेगा. क्योंकि सरकार बॉर्डर की सुरक्षा के लिए तगड़ा इंतजाम करने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में बॉर्डर को सिक्योर करने के लिए लगातार कई ठोस कदम उठाए गए हैं. अब पाक से लगती 1000 किमी लंबी भारत की सीमा पर पुरानी फेंसिंग को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. अब पुरानी फेंसिंग की जगह नई स्मार्ट फेंसिंग लगाने का काम श्रीगंगानगर सीमा से शुरू किया गया है.
BSF IG बोले- फेंसिंग में गैजेट को किया जा रहा है इंटीग्रेट
सीमा पर नई फेंसिंग लगाने को लेकर BSF IG एमएल गर्ग ने कहा कि स्मार्ट फेंसिंग में गैजेट को इंटीग्रेट किया गया है. इससे सर्विलांस की कैपेसिटी बढ़ती है. सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार का यह अहम निर्णय है. सीमाओं को हर तरह सुरक्षित रखना ही भारत सरकार का उद्देश्य है. गृह मंत्री के निर्देश पर ही बॉर्डर पर नई डिजाइन की फेंसिंग लग रही है. गृह मंत्रालय द्वारा नई फेंसिंग के कार्य को स्वीकृति दी गई है. सीमा क्षेत्र में रोड मैप भी इंप्रूव किया जा रहा है जिससे सेना की मोबिलिटी बढ़ जाएगी.
